Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

डिमना घाटी सड़क पर मृत पशु फेंकने से ग्रामीणों में आक्रोश..

जमशेदपुर -:एमजीएम थाना क्षेत्र डिमना घाटी की सड़क पर हर दिन की तरह शनिवार देर रात मृत पशुओं को फेंके जाने से स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। मिर्जाडीह, गेडवा और डिमना कॉलोनी के निवासियों ने खटाल मालिकों और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है।

ग्रामीणों संजय कर्मकार और दिनेश लोहार ने बताया कि डिमना घाटी, जो दलमा इको सेंसेटिव जोन के अंतर्गत आता है, अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इस सड़क से हर दिन हजारों पर्यटक पटमदा, बोड़ाम, जमशेदपुर, पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से यहां आते हैं। इसके बावजूद खटाल व्यवसायियों द्वारा रात के अंधेरे में मृत पशुओं को सड़क किनारे फेंक दिया जाता है, जिससे सड़क के आसपास का क्षेत्र दूषित हो जाता है और लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस अस्वच्छता के कारण सड़क से गुजरने वाले पर्यटकों और स्थानीय निवासियों को परेशानी होती है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त, एसएसपी और वन विभाग के अधिकारियों से इस मामले में तुरंत कानूनी कार्रवाई की मांग की है, ताकि खटाल व्यवसायियों द्वारा किए जा रहे इस तरह के कृत्य पर रोक लगाई जा सके और क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहे।

Related Post