Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

मानगो दाईगुट्टू में जल जमाव के कारण लोग हुए घर में कैद ..

जमशेदपुर-:मानगो दाईगुट्टू के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी में दो दिन की हल्की बारिश में इतना अधिक जल जमा हो गया है कि लोगों का अवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है रास्ता बंद होने के कारण लोगों का घर और सड़क से सीधा संपर्क पूरी तरह टूट गया है नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा केवल जल जमाव को देखा जा रहा है लेकिन समाधान का उपाय नहीं किया जा रहा है स्थानीय लोगों ने जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के प्रत्याशी भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले से अवगत कराते हुए कहा की कोई हम सभी की सुन नहीं रहा है हम सभी घर में कैद हो गए हैं इससे निजात दिलाईए मौके में पहुंचे प्रत्याशी विकास सिंह ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी को मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लोग कष्ट में जी रहे हैं महामारी फैलने की आशंका है समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करते हुए नगर निगम के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी । विकास सिंह ने कहा मानगों का नगर निगम का नाम आठवें अजूबे में आना चाहिए बिना कार्य कारण भुगतान अगर कहीं होता है तो मानगो नगर निगम में होता है ।

Related Post