Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लगातार जनसंपर्क से बढ़ रहा है मनोबल : शिवशंकर सिंह ।

लगातार जनसंपर्क से बढ़ रहा मनोबल : शिवशंकर सिंह ।

जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय प्रत्याशी शिवशंकर सिंह ने शनिवार को जनसंपर्क अभियान के तहत दर्जनों स्थानों का दौरा किया। उन्होंने शहर मे कई जगह पर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्हें हर वर्ग के लोगों का प्यार वह सहयोग मिला ।

जनसंपर्क में मिल रहे जनता के समर्थन को लेकर उन्होंने बताया कि सबकुछ मेरी कल्पना से परे है। कभी ख़्वाब में भी नहीं सोचा था कि राजनीति में अपनों का साथ इस तरीके से मिलेगा।

मैंने कदम बढ़ाने की सोची तो मेरे सोच को मजबूत करने के लिए सैकड़ों कदम और साथ जुड़ गए। मैंने अपने जमशेदपुर पूर्वी का विकास सोचा है। यह सोच मेरी एकल नहीं सामूहिक समझ का नतीजा है। और इसमें सब मिलेंगे तभी पूरा होगा।

जनसंपर्क के दौरान श्री शिवशंकर सिंह ने यह भी बताया कि सबकुछ संभव है बस सही दिशा में सोचने और सही दिशा में आगे बढ़ने की जरूरत है।

उन्होंने ने शहर के बारीडीह निराला , मेहरदा मे संध्या आरती और उसके बाद बैठक, बिरसानगर पहाड़ी उपर पर शिशु संघ बॉयज़् क्लब मे बैठक और जनसंपर्क , बल्ले कॉमप्लेक्स भुइयाँडीह मे बैठक आयोजित कर जन समर्थन जुटाया।

जमशेदपुर पूर्वी वासियों से मिलकर बात करते हुए शिवशंकर सिंह ने उन्हें यह संदेश दिया कि वो सक्रिय सामाजिक सेवा में वर्षों से हैं और रहेंगे।

Related Post