Tue. Oct 22nd, 2024

तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बच्चे की मौत,ग्रामीणों ने किया सड़क जाम…

सरायकेला-:जिले में खरसावां थाना क्षेत्र के गांगुडीह आम बगान के पास तेज रफ्तार ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी है। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने खरसावां-रड़गांव मार्ग को जाम कर दिया है।जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह गांगुडीह के गुरुचरण कुरली के चार वर्षीय पूत्र गणेश कुरली सड़क किनारे टहल रहा था।इस दौरान गांगुडीह आम बगान के पास खरसावां से रड़गांव की ओर तेज रफ्तार से जा रही ट्रेक्टर के चपेट में आने से गणेश कुरली की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद ट्रेक्टर तेज रफ्तार से हुडंगदा होते हुए रड़गांव की ओर भाग निकला।इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने खरसावां-रड़गांव मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।साथ ही सड़क पर उतर कर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे।खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग अपनी मांग पर अड़े रहे।खबर लिखे जाने तक सड़क जाम जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि नियमों को ताक पर रख कर ट्रेक्टर चालक तेज रफ्तार से चलते है। ऐसे में क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनायें होती रहती है।इस पर रोक लगाना आवश्यक है।

Related Post