Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

आदित्यपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी बबलू दास को किया गिरफ्तार

आदित्यपुर-:: आदित्यपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी **बबलू दास उर्फ अनिरुद्ध दास** को गिरफ्तार किया है। वह 20 जून को कल्पनापूरी पहाड़ी के पास हुए विवेक सिंह हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता था।

गिरफ्तारी की जानकारी

पुलिस ने बबलू दास की गिरफ्तारी बेलड़ीह बस्ती के आदित्य गार्डन के पीछे गुप्त सूचना के आधार पर की। थाना प्रभारी **राजीव कुमार सिंह** ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गैंगवार में अपराधकर्मी **विक्की नंदी** के सहयोगी विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या की गई थी, जिसमें बबलू दास ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश रची थी।

अन्य आरोपियों की स्थिति

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। बबलू दास से जुड़े अन्य आरोपियों और गैंग के सदस्यों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किया गया बबलू दास जमशेदपुर और सरायकेला जिले में हत्या, रंगदारी, लूट, और बमबाजी जैसे कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।

छापामारी दल

बबलू दास की गिरफ्तारी के लिए गठित छापामारी दल में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अलावा सब इंस्पेक्टर **चंचल कुमार**, **धीरेंद्र कुमार**, और सशस्त्र बल शामिल थे।

आदित्यपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में सुरक्षा को बढ़ाने और अपराध पर नियंत्रण पाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Post