Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

अधिवक्ता को अपराधियों ने मारी गोली, रिम्स में चल रहा इलाज..

रांची-: रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर गांव में बाइक सवार अपराधियों ने अधिवक्ता बबन प्रसाद को गोली मार दी. गोली बबन प्रसाद के कंधे में लगी है. घर से कुछ दूरी पर ही बबन को अपराधियों ने गोली मारी है. बता जा रहा है कि बाइक सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. गोली लगने के बाद आनन-फानन में अधिवक्ता को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलने के बाद रातू थाना प्रभारी राम नारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर पूछताछ कर रहे है. इधर पुलिस आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है.

Related Post