घाटशिला-:घाटशिला थाना क्षेत्र के धरमबहाल गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर मंगलवार की शाम 4 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बाइक सवार युवक खड़ी ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज गति से जा रहा था और अचानक उसने खड़ी ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक ट्रक के नीचे जा घुसी। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक को ट्रक के नीचे से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आर. एन. सोरेन और डॉ. कुमूदनी सरदार ने उसका प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन गंभीर चोटों के कारण युवक की हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान उसके पॉकेट में मिले आधार कार्ड के माध्यम से की गई, जिसके अनुसार मृतक मुसाबनी थाना क्षेत्र के बदिया गांव निवासी मोहम्मद जमील अहमद था। उसके पिता का नाम हबीब अहमद है।
घटना स्थल पर मृतक की जेब से लगभग 4200 रुपये भी मिले, जिसे पुलिस ने सुरक्षित रखा। स्थानीय समुदाय के लोगों के माध्यम से मृतक के परिवार को घटना की सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है।
यह हादसा क्षेत्र में काफी दुख और शोक का कारण बना हुआ है, और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालकों द्वारा सड़क किनारे लापरवाही से खड़े किए गए वाहनों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।