Thu. Sep 19th, 2024

रेलवे कीमेन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इंडियन ने की सुरक्षा उपायों की मांग  

चाईबासा/चक्रधरपुर: सोमवार सुबह हाउड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग के मनोहरपुर घाघरा हॉल्ट से कुछ दूरी पर सोनपोखरी गाँव के समीप डाउन रेललाइन पर 54 वर्षीय धनेश्वर महतो का शव मिला। मृतक मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तरतरा गाँव का निवासी था और रेलवे में कीमेन के पद पर कार्यरत था।

मिली जानकारी के अनुसार, ड्यूटी के दौरान धनेश्वर महतो अप हाउड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ट्रेन के चालक द्वारा मनोहरपुर स्टेशन को दी गई, जिसके बाद रेल प्रशासन, आरपीएफ, और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है।

इस दुखद घटना पर ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस इंडियन ने कड़ी निंदा व्यक्त की है। संगठन ने रेल प्रशासन से यह मांग की है कि ट्रैक मेंटेनेंस कर्मियों की सुरक्षा के लिए “रक्षक डिवाइस” जल्द से जल्द सभी कीमेन और पेट्रोल मैन को उपलब्ध कराया जाए, ताकि वे अपने कार्य के दौरान सुरक्षित महसूस कर सकें।

Related Post