Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

जमशेदपुर में डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी: महिला आरोपी गिरफ्तार, पति की तलाश जारी

जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में डेढ़ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य आरोपी महिला अनुराधा खंडेवाल को गिरफ्तार किया। अनुराधा और उनके पति पर पांच फ्लैट की खरीद-बिक्री के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस सिलसिले में सीतारामडेरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

दंपति पर आरोप है कि उन्होंने फ्लैटों की खरीद-बिक्री का झांसा देकर लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की। इस मामले में झारखंड उच्च न्यायालय में दंपति द्वारा दाखिल जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की। अदालत से अनुराधा खंडेवाल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के बाराद्वारी की रहने वाली अनुराधा को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम कोर्ट में प्रस्तुत किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, पुलिस अनुराधा के पति की तलाश में जुटी हुई है, जो अभी फरार है। मामले की जांच चल रही है और पुलिस इस धोखाधड़ी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन कर रही है।

Related Post