Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

गुवा सेल प्रबंधन ने अपने सीएसआर अंतर्गत आने वाले गांवों में मच्छरदानी वितरण किया   

गुवा-: सेल की गुवा खदान के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर के नेतृत्व में, गुवा खदान के अंतर्गत आने वाले सीएसआर गांवों में सेल गुवा

उप महाप्रबंधक (सीएसआर पदाधिकारी ) अनिल कुमार द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि 11 सितम्बर की 4 गांवों जिसमें बड़ा जामकुंडिया, छोटा जामकुंडिया, दुइया, रोआम को कवर करते हुये ग्रामीणों के बीच मच्छरदानी वितरण किया गया है। शेष 14 सीएसआर गांवों में मच्छरदानी वितरण आगामी 4 दिनों में किया जाएगा। गुवा खदान के अंतर्गत आने वाले सभी 18 सीएसआर गांवों में कुल 1100 मच्छरदानियां वितरित की जाएंगी। वर्षात के मौसम में मच्छरों व मलेरिया का प्रकोप काफी बढ़ गया है। ऐसे में अपने सीएसआर गांवों के ग्रामीणों को मलेरिया व मच्छरों के प्रकोप से बचाने हेतु यह प्रयास जारी है। मलेरिया से बचाव हेतु लोगों को स्वंय भी जागरुक होकर सकारात्मक प्रयास करना चाहिए। सेल, गुवा अस्पताल भी सीएसआर गांव के मरीजों का निरंतर निःशुल्क इलाज कर उन्हें बचाने का कार्य कर रही है।

Related Post