Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ियों को पास कराने पर यात्रियों का विरोध, रेलवे ट्रैक किया जाम ..

जमशेदपुर-:दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत यात्री ट्रेनों के परिचालन में आ रही समस्याएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। बार-बार यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ियों को पास कराए जाने से परेशान यात्रियों ने एक बार फिर जोरदार हंगामा किया। घटना गोविंदपुर रेलवे हाल्ट की है, जहां यात्रियों ने झारग्राम-टाटा-पुरुलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर अपना गुस्सा जाहिर किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया।

यात्रियों का कहना था कि प्रतिदिन उनकी ट्रेनों को रोक दिया जाता है और मालगाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है, जिससे रोजमर्रा के काम-काज और पढ़ाई के लिए सफर करने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों में मजदूर, छात्र, और छात्राएं शामिल थे, जो प्रतिदिन इस ट्रेन से जमशेदपुर आते-जाते हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनों की देरी से उनके काम और पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है।

रेल चक्का जाम की खबर मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को समझाने का प्रयास किया। अधिकारियों ने यात्रियों को आश्वासन दिया कि स्थिति को जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाएगा और ट्रेन सेवाओं में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा।

इस घटना से यह स्पष्ट है कि यात्री ट्रेनों के संचालन में सुधार की अत्यधिक आवश्यकता है, ताकि आम जनता को यात्रा में होने वाली परेशानियों से निजात मिल सके। स्थानीय लोग लगातार रेलवे प्रशासन से इस समस्या के समाधान की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Related Post