Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ईवीएम एफएलसी कार्य का लिया जायजा एवं ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…

जमशेदपुर:भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में ईवीएम, वी.वी.पी.ए.टी का एफएलसी किया जा रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने जमशेदपुर सदर प्रखंड के कीताडीह पंचायत स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुंच कर एफएलसी (फ्रर्स्ट लेवल चेकिंग) प्रक्रिया का अवलोकन किया । एफएलसी कर रहे इंजीनियरों से ईवीएम, वीवीपीएटी को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होने ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा सहित सीसीटीवी कैमरों, साफ सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं को बारीकी से जांच किया। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा चाकचौबंद होनी चाहिए और सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि वेयरहाउस की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वेयर हाउस की सुरक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों की पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की भी गहनता से जांच की । ईवीएम वेयर हाउस की साफ सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित थीं।

Related Post