Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

बड़े सपने नहीं, मूलभूत सुविधाएं दीजिए: SCCI

रांची: डिपार्टमेंट  ऑफ इंडस्ट्रीज की एक महत्वपूर्ण बैठक आज प्रोजेक्ट भवन, रांची के सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री सी. एस. एल. दास, सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज, गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने की। इस बैठक में डायरेक्टर ऑफ इंडस्ट्रीज, झारखंड एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से श्री पुनीत कांवटिया, वाइस प्रेसिडेंट इंडस्ट्री एवं श्री विनोद शर्मा, सेक्रेटरी इंडस्ट्री ने प्रतिनिधित्व किया। अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल थे।

सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा बैठक में एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें एमएसएमई उद्योगों को हो रही समस्याओं को रेखांकित किया गया। जमशेदपुर के औद्योगिक क्षेत्र आदित्यपुर में हो रही कई समस्याओं से माननीय दास जी को अवगत कराया गया। प्रमुख मुद्दों में सड़क की बदहाली, स्ट्रीट लाइट की अनुपस्थिति, सीवरेज सिस्टम का कार्य न करना आदि शामिल थे।

ज्ञापन में निम्नलिखित बिंदुओं को प्रमुखता से उठाया गया:
– डीओपी की प्रक्रिया में सुधार या उसे समाप्त करना।
– एमएसएमई उद्योगों के लिए बिना ई-बिडिंग के जमीन मुहैया कराना।
– छोटे-छोटे कार्यों में जेआईएडीए द्वारा लगाए जा रहे शुल्क को समाप्त करना।
– औद्योगिक क्षेत्र में चोरी-डकैती की घटनाओं पर काबू पाना।
– चौतरफा अतिक्रमण से सुरक्षा मापदंडों में कमी को नियंत्रित करना।
– जमशेदपुर या आदित्यपुर में एक एमएसएमई फैसिलिटेशन सेंटर की स्थापना।

श्री सी. एस. एल. दास ने सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इन मुद्दों को बिना विलंब के सुलझाएं और हो रही परेशानियों को तत्परता से समाप्त करें।

डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा इस तरह की बैठक पिछले कई वर्षों में नहीं हुई थी और चेंबर के पदाधिकारियों को पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के संवाद से कई समस्याओं का समाधान होगा एवं व्यापार में वृद्धि के साथ-साथ सुविधाएं भी बढ़ेंगी।

Related Post