बोकारो:- बोकारो जिले में साइबर अपराध थाने का उद्घाटन आईजी माइकल राज एस ने सेक्टर 4G क्वार्टर नंबर 4043 में विधिवत किया उन्होंने कहा कि इस अपराध को खत्म करने के लिए जनता का जागरूक होना सबसे जरूरी तभी ऐसे अपराधों पर लगाम लगा पाएंगे बोकारो जिले का साइबर अपराध थाना हाईटेक है और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए तैयार जो साइबर क्राइम कर रहे हैं।बोकारो साइबर थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार बनाए गए हैं।थाने के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से आईजी माइकल राज एस डीआईजी सुरेंद्र कुमार झा एसपी बोकारो पूज्य प्रकाश डीएसपी सिटी आलोक रंजन डीएसपी हेड क्वार्टर अनिमेष गुप्ता डीएसपी चास प्रवीण कुमार डीसीपी ट्रैफिक आशीष कुमार महली सार्जेंट मेजर प्रवीर कुमार सेक्टर 4 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार साइबर अपराध थाना के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार चास थाना प्रभारी इंस्पेक्टर खुर्शीद आलम सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास साइबर सेल के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आरके राणा हरला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कुमार कच्छप सेक्टर 6 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धेना किसकु एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य बोकारो पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।