Breaking
Mon. Mar 31st, 2025

बुकामडीह में स्कूल बस पलटी: चार छात्र घायल, दो की हालत गंभीर  

पोटका :- बुधवार सुबह लगभग 8:30 बजे, हरिणा बुकामडीह गांव के सामने नेताजी सुभाष पब्लिक इंग्लिश स्कूल के बच्चों से भरी एक बस पलट गई। इस दुर्घटना में चार छात्र घायल हो गए, जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायल दो बच्चों को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) रेफर कर दिया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस का नंबर 0R02AN/2022 है, और यह स्कूल के 15 से 20 बच्चों को लेकर जा रही थी। बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने स्कूल टाइम को मेकअप करने के लिए तेज गति से बस चलाई, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल भेजा। स्थानीय लोगों ने भी सहायता प्रदान की और घायलों को सुरक्षित स्थान पर लाने में मदद की।

इस घटना ने स्कूल प्रशासन और स्थानीय समुदाय में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और सभी ने इस दुर्घटना की जांच की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Related Post

You Missed