Breaking
Tue. Dec 3rd, 2024

मानगो -: नगर निगम में सफाई कर्मियों और टीपर चालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल  

जमशेदपुर-: जमशेदपुर के मानगो नगर निगम के सफाई कर्मी और टीपर चालक आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस हड़ताल के चलते मानगो नगर निगम क्षेत्र में कचरा उठाने का काम ठप हो गया है। हड़ताल का मुख्य कारण पिछले दो महीनों से वेतन का भुगतान न होना है, जिससे सभी सफाईकर्मी नाराज हैं।

हड़ताली सफाईकर्मियों और टीपर चालकों का कहना है कि उन्हें लगातार आश्वासन दिया गया, लेकिन जब तक उनका बकाया भुगतान नहीं होता, वे काम पर वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि संवेदक क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड न तो समय पर वेतन का भुगतान कर रही है और न ही उनके मानदेय में वृद्धि कर रही है।

इस बीच, मंगलवार से आदित्यपुर नगर निगम के टीपर चालक और सफाई कर्मी भी इसी कारण अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। आदित्यपुर में भी सफाई कार्य ठप हो गया है और यहां भी सफाई कर्मी वेतन बढ़ाने और नियमित भुगतान की मांग कर रहे हैं।

आदित्यपुर के सफाई कर्मियों और टीपर चालकों की मांग को नगर निगम वार्ड 17 की पूर्व पार्षद नीतू शर्मा का भी समर्थन मिला है। उन्होंने कहा कि “विगत कई सालों से टीपर चालक और सफाई कर्मी वेतन बढ़ाने और नियमित भुगतान की मांग कर रहे हैं। हर बार इन्हें आश्वासन देकर छला जाता रहा है, लेकिन उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है, जो गलत है।”

नीतू शर्मा ने कहा कि इनकी वजह से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में साफ-सफाई का काम होता है। उनके हड़ताल पर चले जाने से कचरा प्रबंधन का काम ठप्प पड़ गया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन और सरकार से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और सफाई कर्मियों की मांगों का समाधान करें।

इस हड़ताल ने नगर निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की स्थिति को गंभीर रूप से प्रभावित किया है, और यह आवश्यक है कि संबंधित प्राधिकरण इस समस्या का समाधान शीघ्र करें ताकि नागरिकों को सफाई सेवाएं पुनः उपलब्ध हो सकें।

Related Post