बोकारो-:रेलवे कॉलोनी में सोमवार सुबह दिनदहाड़े लाखों का जेवरात उड़ा ले गया चोर. घटना बोकारो लोको रेलवे कॉलोनी के क्वार्टर संख्या डीएस/।।/40 डी का है. जब गृहणी रीना देवी सावन के दूसरी सोमवारी को अपने परिवार व बाल-बच्चों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना लेकर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में गई थी. सुबह करीब दस बजे क्वार्टर में ताला लगा कर निकली. 11 बजे मंदिर से पूजा-अर्चना कर लौटी. इस बीच चोर उसके घर से जेवरात, नगदी सहित एटीएम, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि करीब 5-6 लाख का सामग्री लेकर जा चुका था. रीना देवी ने बालीडीह थाना को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस बीच रीना देवी का पति सनोज कुमार(रेलवे कर्मी) अपने ड्यूटी पर थे.
रीना देवी जब अपने क्वार्टर के मुख्य गेट पर पहुंची तो गेट का ताला टूटा पड़ा मिला. अंदर दरवाजा भी टूटा था. घर के अंदर प्रवेश करते ही अलमारी भी टूटी मिली. घटना के बाद रीना देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. उन्होंने बताया कि सोने का एक मंगलसूत्र, सोने का दो लॉकेट, दो जोड़ी झुमका, दो अंगूठी, चांदी का दस बिछिया, दो जोड़ी पायल, चांदी का दो चैन, नगद 5000 रुपए, दो बैंकों का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, पेन ड्राइव, पूरे परिवार का आधार कार्ड आदि गायब पाया.