Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आशुतोष आनंद को यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा में मिला 85वां रैंक  

जमशेदपुर-: पिछले पांच जुलाई को यूपीएससी सीएपीएफ की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया. इस परीक्षा में बिरसानगर के आशुतोष आनंद को पूरे देश में 85 वां रैंक हासिल हुआ है. आशुतोष आनंद को 600 अंकों की परीक्षा में 338 अंक हासिल हुआ है. वहीं उसे इंटरव्यू में 150 अंकों में से 126 अंक हासिल हुआ. कुल 359 पदों के लिए लाखों अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी. इस सफलता से आशुतोष समेत उसके माता-पिता व बस्ती के लोगों में उत्साह है. आशुतोष ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बेंगलुरु से 12वीं तक की शिक्षा हासिल की. इसके बाद बेंगलुरु के ही आचार्या इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. दो साल तक एक आइटी कंपनी में काम करने के बाद उसे यह सफलता हासिल हुई है.

वह आने वाले दिनों में पारा मिलिट्री फोर्स में अधिकारी बनेगा. इस सफलता की जानकारी मिलने के बाद विधायक सरयू राय भी आशुतोष आनंद के घर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने आशुतोष को सम्मानित किया. साथ ही कहा कि इस प्रकार के होनहार युवा से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है.

Related Post