चाईबासा -झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विश्वनाथ शुक्ल के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार चाईबासा ने दिव्यांग बालकों की पहचान, उनके अधिकार और उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए एक 45 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत दिव्यांग बालकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा और उनके लिए प्रमाण पत्र तथा आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने इस अभियान के बारे में जिले में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों, गैर सरकारी संगठनों और सरकारी अधिकारियों के साथ एक बैठक की। उन्होंने बैठक में बताया कि यह विशेष अभियान 26 अगस्त 2024 तक चलेगा। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित पक्षों को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की और इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया।
सभी संगठनों से अपील की गई कि यदि उन्हें किसी भी दिव्यांग बालक या बालिका की जानकारी प्राप्त हो, तो वे इसकी सूचना तुरंत प्राधिकार को दें। इस प्रकार के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सामान्य जीवन जीने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जा सकेंगे।
बैठक में विकास दोदराजका (सदस्य डीएलएसए), जयदु करजी (बाल कल्याण समिति), जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनीता तिवारी, सृजन महिला विकास से नर्गिस खातून, एस्पायर संस्था के हिमांशु, बाल कल्याण संघ के मुकेश कुमार, प्रेरणा, आशा किरण और छाया बालिका गृह के अधिकारी भी उपस्थित थे।