जमशेदपुर । साकची थाना के स्वर्णरेखा फ्लैट में शुक्रवार देर रात चोरों ने तीन फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने फ्लैट नंबर 115 निवासी अरविंद ठाकुर के फ्लैट से 10,000 रुपये नकद, बेटी का गुल्लक समेत गहने चुराए। वहीं, फ्लैट नंबर 86 निवासी प्रकाश महतो और फ्लैट नंबर 63 निवासी मनोज ठाकरे के फ्लैटों का ताला तोड़ा, लेकिन घर के सभी कमरों में लोग सो रहे थे, इसलिए चोर वापस लौट गए।
चोरी की घटना के बारे में अरविंद ठाकुर ने बताया कि रात 10 बजे वह घर आए और रात 12 बजे अपने कमरे में सोने चले गए। घर के सदस्य बाहर गए थे। सुबह जब उनकी नींद खुली तो देखा कि दूसरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा है। जांच करने पर पता चला कि फ्लैट में चोरी हो गई है। चोरों ने मेन गेट में लगा ताला तोड़ा और घर में घुसे। इसके बाद चोरों ने मनोज ठाकरे और प्रकाश महतो के फ्लैट का भी ताला तोड़ा, लेकिन उनके घरों के सभी कमरों में लोग सो रहे थे, जिस कारण चोर उनके घर चोरी नहीं कर पाए।
सोसायटी के प्रेसिडेंट बीके मिश्रा ने बताया कि सोसाइटी की बाउंड्री वॉल टूटी है, जिससे असामाजिक तत्व घुस आते हैं। इसको लेकर पूर्व में टाटा स्टील यूआईएसएल से शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। चोरों ने सोसाइटी में घुसने के लिए उसी टूटी बाउंड्री वॉल का प्रयोग किया है। इसको लेकर एक बार फिर टाटा स्टील यूआईएसएल को पत्र लिखा जाएगा।
इस संबंध में साकची थाना में लिखित शिकायत भी की गई है। चोरी की जानकारी मिलने पर लोगों में आक्रोश देखा गया।