Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

हल्दीपोखर : पुरानी रंजिश के कारण मारपीट, 6 घायल

 

जमशेदपुर -: कोतवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर गोप पाड़ा में किसी बात को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई। मारपीट इतनी जबरदस्त थी कि महिला सुखी गोप समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए।घटना में तीन लोगों की स्थिति की गंभीरता को देखकर पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका में भर्ती कराया गया है। महिला को नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

मारपीट  का कारण  पुरानी रंजिश  बताई  जा रही  है बताया जा रहा है कि कुछ समय से दो गुटों में किसी बात को लेकर आपसी अनबन चल रही थी। इस बीच शुक्रवार की शाम मारपीट में बदल गई।आदित्यपुर दिल्ली बस्ती के रहने वाले राजू गोप अपनी बहन और जीजा को हल्दीपोखर छोड़ने आए थे। मारपीट के दौरान कार का शीशा भी तोड़ दिया गया।

घायलों की सूची-:

घायलों में महिला सुखी गोप, श्याम पदों गोप, बीरबल गोप, राहुल गोप जयदेव गोप, राजू गोप आदि शामिल हैं। शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर कोवाली पुलिस की ओर से घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

Related Post