रांची। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव झारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे।सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में कॉलेजियम की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसे अभी राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है।झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी इसी साल 20 जुलाई को रिटायर हो जाएंगे।इसी महीने उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का प्रभार लिया था।