Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” के नाम पर फर्जी फॉर्म भराकर अवैध वसूली

 

जमशेदपुर  ।जिला प्रशासन ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना” के नाम पर फर्जी फॉर्म भराकर अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। विभिन्न सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि इस योजना का फॉर्म शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भरने और जमा करने के लिए अवैध वसूली की जा रही है।

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्पष्ट किया कि विभाग द्वारा इस योजना हेतु अब तक कोई भी फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया है, केवल विभागीय संकल्प (Notification) ही प्राप्त हुआ है। सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा किसी प्रकार के फॉर्म का वितरण अथवा प्रचार नहीं किया गया है। भविष्य में विभाग से सूचना अथवा फॉर्म प्राप्त होने पर उक्त योजना से संबंधित फॉर्म का वितरण निःशुल्क किया जाएगा।

 

श्री मित्तल ने कहा, “मुख्यमंत्री बहन बेटी मई-कुई स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना झारखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। यदि जिला प्रशासन को इस योजना के नाम पर गलत प्रचार और किसी के द्वारा अवैध फॉर्म वितरण की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होती है, तो दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे किसी भी फर्जीवाड़े में न फंसें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें। जनता की सुरक्षा और हितों की रक्षा के लिए प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Related Post