जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद जी के निर्देश पर पोटका लीगल एड क्लिनिक के पी एल वी चयन कुमार मंडल एवं छाकु माझी के द्वारा पोटका विधानसभा अंतर्गत डुमरिया प्रखंड के बेनागाड़िया ग्राम जो पोटका प्रखंड से लगभग 60 किलोमीटर दूर पोटका विधानसभा के अंतिम छोर में अवस्थित कांटाशोल पंचायत के मुखिया डोमन हांसदा जी के घर चल कर एक ई.एन.टी की दिव्यांग पार्वती गोप पति विजय गोप उम्र 25 वर्ष गांव बारेडीह (भागाबंधी) का दिव्यांगता प्रमाण पत्र के साथ आवेदन फॉर्म भर कर जरूरत के सारे कागजात संलग्न कर अनुशंसा करवाया गया और साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय डुमरिया में जमा कर दिया गया तथा मौजूद प्रखंड कर्मी को इस दिव्यांग का आवेदन को जल्द से जल्द पेंशन की स्वीकृती दिलवाने के लिए कहा गया बताते चलें इस दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी इसी साल 26 फरबरी को नील_दिप निशक्त सेवा अभियान के तहत डालसा के पी एल वी चयन कुमार मंडल के द्वारा ही सिविल सर्जन कार्यालय खासमहल जमसेदपुर ले जा कर बनवा दिए गए थे मौके पर शंकर गोप भी मौजूद थे।
संवाददाता अभिजीत सेन कि रिपोर्ट।
राजधानी न्यूज़ जमशेदपुर इस खबर की पुष्टि नहीं करता है,
खबर की जवाबदेही पूरी तरह से संवाददाता की हैं।