सरायकेला- खरसवा (चांडिल):- पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झारखंड हाई कोर्ट से बेल (जमानत) मिलने पर चांडिल गोलचक्कर मे गाजे बाजे और लड्डू वितरण कर जश्न मनाया . इस अवसर पर पुर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ममेरे भाई दिलिप किस्कू,राजू किस्कू, झामुमो युवा जिलाध्यक्ष सुदामा हेम्ब्रम, दीनबंधु महतो, युवा नेता बैधनाथ टुडू, कलेबर हेम्ब्रम, मोती सोरेन,सुमित टुडू,सिमल बेसरा,दिनेश मुर्मु संजय हांसदा आदि उपस्थित थे ।