Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

आपकी समस्याओं क़े समाधान क़े लिए ही जंगल देहात क़े इस पुत्र का जन्म हुआ है — डॉ. परमेश्वर भगत

मांडर :- लापुंग प्रखंड के ककरिया ठाकुर टोली में पेयजल के लिए बना जलमिनार का सिंटेक्स पिछले तीन साल से फटा फड़ा था जिसके कारण उस इलाका के लोगो को पेयजल की भारी समस्या थी। इसी तरह ककरिया मेन रोड विक्रम सिंह के घर के पास जलमिनार का मोटर खराब पड़ा हुआ था। खबर मिलते पूर्व डीडीसी सह समाजसेवी डॉ. परमेश्वर भगत ने उक्त जगहों का निरीक्षण एवं विभाग के पदाधिकारी से बात करके नया सिंटेक्स लगवाया और मोटर ठीक कराया। आगे इन्होंने देवी पंडप के पास खराब पड़ा चपानल को शीघ्र ठीक कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध किया ।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपकी समस्याओं क़े समाधान क़े लिए ही जंगल देहात क़े इस पुत्र का जन्म हुआ है। मैं डीडीसी रहकर भी ग्रामीणों की हर समस्या क़े समाधान में जुटा रहा और आज भी सिर्फ उनकी समस्याओं क़े समाधान में दिन रात आराम को हराम समझ जुटा रहता हूँ। मैंने अपने जंगल में बसे गाँव देहात क़े भाई बहनो की समस्याओं को उनके साथ झेला है इसलिए आज भी उनकी हर समस्या को हल करने में ही अपने जीवन को सफल मानता हूँ। इस कार्य क़े लिए ग्रामीणों ने हर्ष के साथ डॉ. परमेश्वर भगत का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

Related Post