Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

2 जुलाई 2024 को वन क्षेत्र कार्यालय में धारण प्रदर्शन

चांडिल दलमा वनक्षेत्र संघर्ष समिति नीमडीह ,के बैनर तले 2 जुलाई 2024 को , मानगो वन कार्यालय जमशेदपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी,जमशेदपुर को सूचनार्थ आवेदन सौपा. उक्त आशय की जानकारी देते हरे कृष्ण सिंह सरदार ने बताया वन विभाग ने गलत तरीके से बांधडीह निवासी मंटू सिंह सरदार को जंगली सुअर खाने का झूठा आरोप लगा कर बीते 5 जून 2024 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिए जो सरदार अन्याय है, हम सभी 2 जुलाई को अपनी कई समस्या को माननीय वन क्षेत्र पदाधिकारी को शांति पूर्ण तरीके से रखने के लिए एक दिवसीय धरना प्रशासन का कार्यक्रम है. इस अवसर पर सुख लाल पहाड़िया, दिन बंधु सिंह,शुचांद सिंह, रविंदर सिंह सरदार, आदि मौजूद थे.

Related Post