Tue. Oct 22nd, 2024

चांडिल बाजार समिति सचिव संजय चौधरी को पद से बर्खास्त की मांग

चांडिल चांडिल बाजार समिति के सचिव के आचरण दुकानदारों में उबाल . जानिए क्यों की जानना जरूरी है – चांडिल बाजार समिति के गठन पर यह निर्धारित किया गया था की समिति का कार्यकाल 2 वर्षो के लिए ही होंगा , लेकिन दो टर्म से अधिक हो गया. चांडिल बाजार की समस्याएं बाजबजाती बदबूदार नालियां , चौक बाजार की खराब हाई मास्ट लाइट, सीसी टीवी कैमरा भी खराब है ये प्रमुख समस्याओं के लिए बराबर दुकानदारों द्वारा वॉट्स अप ग्रुप में विचार साझा करते रहे है लेकिन कोई पहल जिम्मेदारों द्वारा नही की गई. वॉट्स अप ग्रुप में हाई मास्ट लाइट नाली सफाई आदि की बात लिखे जाने पर सदस्य दुकानदारों को ग्रुप से रिमूभ हो जाने की नसीहत देते है बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी. सदस्य दुकानदारों ने सचिव संजय चौधरी के क्रिया कलाप से परेशान होकर अब विचार व्यक्त कर रहे की चांडिल बाजार समिति का पुनर्गठन किया जाय नही तो संजय चौधरी को सचिव पद से बर्खास्त किया जाय.

Related Post