Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

चांडिल बाजार समिति सचिव के क्रिया कलाप से दुकानदारों में आक्रोश

चांडिल चांडिल बाजार समिति के क्रिया कलाप से दुकानदारों में आक्रोश . चांडिल बाजार समिति का गठन 5 वर्ष चांडिल पूर्व स्व मुखिया माणिक रत्न चक्रवर्ती के प्रयास से गठन हुआ था. लोगो को आस जगी की चांडिल बाजार की बदहाल व्यवस्था सुधरेगी ,लेकिन हुआ वही स्थिति बद से बदतर हो गई . पूर्व विधायक साधु चरण महतो द्वारा चांडिल चौक बाजार में लगाई गई हाई – मास्ट लाइट आज अपनी बदहाली पर आसू बहा रही है. कोई तो पहल करे आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है वही बरसात का मौसम आ गया चांडिल बाजार की नालियां बजबजा रही है ,रोड पर बदबूदार गंदा पानी बह रहा है. जिम्मेदार की करनी कथनी से चांडिल बाजार के व्यवसाइयो में सचिव संजय चौधरी की क्रिया कलाप से आक्रोश व्याप्त है . बता दे चांडिल बाजार समिति का गठन दो वर्षो के लिए हुआ था , चांडिल बाजार के सदस्य दुकानदारों का कहना है की चांडिल बाजार समिति का पुनर्गठन 5 वर्षो बाद चुनाव द्वारा किए जाने की चर्चा सरे चौराहे चल रही है .

Related Post