विगत 7 जून को नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम टोला स्थित पुल के नीचे मिला था अभिषेक आनन्द उर्फ चन्दन सिंह का शव
दुमका पुलिस को नगर थाना क्षेत्र में शव मिलने की घटना का महज चार दिनों में खुलासा कर लिया है| मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर दुमका ने पत्रकारों को बताया कि दिनांक 07.06.2024 को नगर थाना, दुमका क्षेत्र अंतर्गत नीम टोला स्थित पुल के नीचे अभिषेक आनन्द उर्फ चन्दन सिंह का शव मिलने की सूचना मिली थी। इस संबंध में घटनास्थल पर जाकर पूछ-ताछ करने पर मृतक के भाई (वादी) विवेक आनन्द उर्फ गोलु उम्र करीब 28 वर्ष पे0-बसंत सिंह सा०- शिवपहाड़ चौक, बाबु साहब भवन,थाना-नगर जिला-दुमका द्वारा यह बताया गया कि दिनांक-07.06.2024 को समय सुबह करीब 09.00 से 10.00 बजे के बीच इनके बड़े भाई अभिषेक आनन्द उर्फ चन्दन सिंह को किसी का फोन आया, जिसके बाद इनके बड़े भाई घर से कहीं बाहर दारु पीने के लिए निकल गये। इसके बाद वादी को शाम करीब 04.00 बजे खबर मिली की इनके बड़े भाई अभिषेक आनन्द उर्फ चन्दन सिंह का शव नीम टोला स्थित पुल के नीचे पानी में पड़ा हुआ है। तत्पश्चात् वादी के फर्दबयान के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त (1) कुन्दन शर्मा उम्र करीब 33 वर्ष पे०-स्व० मुरारी शर्मा साकिन रसिकपुर वार्ड नं0-01, रेलवे स्टेशन रोड थाना-नगर, जिला-दुमका एवं कुन्दन सिंह उम्र करीब 30 वर्ष पे०-स्व० महेन्द्र सिंह सा०-नया पाड़ा, ए-टीम ग्राउन्ड, थाना-नगर, जिला-दुमका के विरुद्ध दुमका नगर थाना,काण्ड सं0-102/2024 दि०- 07.06.2024 धारा-302/34 भा०द०वि० दर्ज किया गया था। कांड के उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक विशेष टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विजय महतो सदर के नेतृत्व में किया गया था। गठित टीम के द्वारा कांड के उद्भेदन हेतु लागातार छापामारी की जा रहा थी | इसी क्रम में दिनांक-09.06.2024 को उक्त दोनों अभियुक्तों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। दोनो गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपना दोष स्वीकार करते हुए बताया कि शराब पीते वक्त आपस में चन्दन सिंह से तु-तु – मैं मैं होते हुए हल्का धक्का मुक्की में चन्दन सिंह गलती से पुल से नीचे गिर गया, यह देख हम दोनो डर से वहाँ से भाग गये।गठित छापामारी दल में
विजय महतो, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, दुमका,पु०नि० सह थाना प्रभारी, नगर थाना, दुमका अमित कुमार लकड़ा एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।
संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।