मांडर :- मांडर कन्दरी मोड़ में एन. एच.- 39 किनारे स्थित वंडरलैंड स्कूल परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस क़े अवसर पर आधे दर्जन फलदार बृक्ष लगाए गये। स्कूल क़े निदेशक मो. नेशार आलम एवं मांडर यूनियन बैंक क़े शाखा प्रबंधक ने अपने हाथों से बृक्ष लगाकर स्कूल क़े बच्चों को पर्यावरण की सुरक्षा में पेड़ों क़े महत्व की जानकारी दी। मौके पर अफसना परवीन, खालिद अंसारी, पप्पू राजा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे।

