मांडर :- मांडर क़े कंदरी स्थित भारथी काॅलेज ऑफ एजुकेशन्स के बी०एड० एंव डी० एल० एड० सत्र 2022-24 तथा 2023-25 के छात्र-छात्राओं के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर NSS के तहत महाविद्यालय द्वारा गोद लिये गाँव करकरा में पौधारोपण का कार्य करकरा गाँव के मुखिया व ग्रामीण जनों के निर्देशन में किया गया। शैक्षणिक सचिव दीपाली पराशर ने कहा कि समुदायों को संगठित करे, जागरूकता बढ़ाये और प्लास्टिक प्रदुषण को दूर करने तथा स्वस्थ एंव अधिक टिकाउ पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु सहयोगी प्रयासों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। मुड़मा पंचायत के मुखिया बंधना उराँव ने महाविद्यालय के व्याख्याता एंव छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर पौधारोपण का आयोजन करते कहा कि पौधारोपण बहुत जरूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम सुरक्षित रहेगें साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय लगातार इस गाँव के विकास के लिए प्रयासरत है। महाविद्यालय क़े डीन उपेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण प्रदुषण के कारण ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ता जा रहा है, अतः सभी को जागरूक होने की जरूरत है। मौके पर व्याख्याता राकेश राय, मनोज कुमार गुप्ता, विनीता चैधरी, मधु रंजन, विकास प्रसाद, विवेक राज जायसवाल (NSS कोर्डिनेटर), कर्मचारी तुलसी दास, सुरेन्द्र कुमार सिंह, नरेन्द्र कुमार, सलमान अंसारी, इत्यादि ने पौधेरोपण कार्यक्रम में