Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जामा के कई गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

कहा- आज देश में जनता की नहीं बड़े बड़े पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है

 

 

दुमका संसदीय सीट के लिए सातवें व अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर बुधवार को झारखंड सरकार में उद्योग मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने जामा प्रखण्ड के नाचनगड़िया पंचायत के झिलुवा व असनथर गाव में जनसंपर्क अभियान चलाकर ग्रामीणों से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

 

अवसर पर मंत्री भोक्ता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा वालों से बचने की जरूरत है| आज देश में जनता की नहीं बड़े बड़े पूंजीपतियों व उद्योगपतियों की सरकार है। इस सरकार से देश की जनता को नहीं पूंजीपतियों को लाभ मिल रहा है| मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने ग्रामीणों से एक जून को नलीन सोरेन को समर्थन देकर विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि नलिन सोरेन को पूरे दुमका लोकसभा में लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है| राज्य की जनता ने भाजपा को नकार दिया है| उन्होंने झारखंड की सभी लोकसभा सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि अब बारी है दुमका, राजमहल और गोड्डा की, जहां 1 जून को चुनाव होना है| हम इन सीटों पर प्रचार कर रहे हैं। हमें हर जगह जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। मौके पर बाबुल यादव रामकृष्ण हेम्बरम, कमिशन सोरेन महादेव टुडु सहित दर्जनों राजद और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post