Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

भगवान शिव और माता शक्ति एवं उनके भक्तों की अग्नि परीक्षा यानि दहकते अंगारों पर चलना, यही तो है भक्ति का शक्ति

मांडर :- रांची के ग्रामीण क्षेत्र मांडर स्थित प्रयागो गांव में मंडा पूजा का आयोजन मंडा पूजा समिति प्रयागो के द्वारा किया गया। 235 भक्तों ने दहकते हुए आग के अंगारों पर चला और अपनी भक्ति की अग्नि परीक्षा दी,साथ ही लोटन सेवन, धुआंसी क़े बाद सभी क़े मनोरंजन क़े लिए छउ नृत्य का आयोजन एवं झूलन और भव्य मेले का भी आयोजनकिया गया। सभी भोक्ता गणों ने क्षेत्र वासियों के लिए मंगल कामना करते हुए सुख समृद्धि का आशीर्वाद शिव भगवान से प्राप्त किया। मौके पर क्षेत्र के श्रद्धालुओं का काफी हुजूम देखने को मिला।

Related Post