Breaking
Sun. Mar 30th, 2025

श्रीलंका को उनकी जमीन पर शिकस्त देकर लौटी टीम इंडिया के संताल ब्वॉय का एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

श्रीलंका में 16 से 20 मई तक आयोजित एवं वर्षा – बाधित “भारत – श्रीलंका टेनिस बॉल क्रिकेट सीरीज” पर भारत ने श्रीलंका को 3 – 0 की करारी शिकस्त देकर अपना कब्जा जमाया। टीम में झारखंड से शामिल एक मात्र क्रिकेटर एवं वर्तमान में दुमका निवासी रोहित प्रत्यय का मंगलवार को उनके वतन एवं घर वापसी के क्रम में देवघर एवं दुमका जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ द्वारा देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर गर्मजोश स्वागत – अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर टेनिस बॉल क्रिकेट के संताल परगना प्रभारी सह देवघर जिला सचिव संजीव कुमार झा, देवघर जिलाध्यक्ष विजय प्रताप सनातन, दुमका जिला सचिव संदीप कुमार जय बमबम,अजय कुमार सिन्हा,रोहित प्रत्यय,अंजय सिन्हा, आयुष बर्मा आदि उपस्थित थे। श्री सनातन ने अपने स्वागत – संबोधन में कहा की विजेता भारतीय टीम में शामिल मूल रूप में देवघर के सारठ में जन्मे और वर्तमान में दुमका जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ से निबंधित क्रिकेटर रोहित ने ना सिर्फ दुमका एवं देवघर को बल्कि समस्त संताल परगना और झारखंड राज्य का मान बढ़ाया है जो टेनिस बॉल क्रिकेट के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सूबे सहित अपने दुमका प्रमंडल के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया की विजेता भारतीय टीम का प्रथम उदबोधन – अभिनंदन इंडिगो ने अपने उस विमान के अंदर किया जिसमें सवार होकर टीम वापस अपने वतन को लौटी। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए मौके पर उपस्थित दुमका जिला टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के सचिव संदीप कुमार जय “बमबम” सहित तमाम पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

 

संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट।

Related Post