लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध करने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के अनुसार उपलब्ध सुविधाओं का प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद एजाज आलम एवं अंचल अधिकारी कपिल देव ठाकुर ने संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया। दोनों पदाधिकारी ने प्रखंड के राम बनी, धोपहाड़, बिशनपुर, ढाका, देवड़ीह, मझलाडीह, शहरजोड़ी सहित 10 मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया| निरीक्षण के क्रम में सभी केन्द्रों पर निर्धारित मापदंड के अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध है या नहीं इसका भौतिक निरीक्षण किया।
संवाददाता मौसम गुप्ता कि रिपोर्ट ।