Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

भारथी कॉलेज कंदरी मांडर में मातृ दिवस पर अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस तथा लैम्प लाइटिंग सैरोमणि का रंगारंग आयोजन

मांडर क़े कंदरी स्थित भारथी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मातृ दिवस क़े अवसर पर सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में अंतराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस एवं लैम्प लाइटिंग सैरोमणि का रंगारंग आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राँची विश्वविद्यालय क़े कुलपति डॉ. अजित कुमार सिन्हा,भारथी कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन्स की अध्यक्षा छवि सिन्हा, निदेशक नितिन परासर, शैक्षनिक सचिव दीपाली परासर, डिन उपेन्द्र उपाध्याय, प्राचार्य राकेश कुमार राय, प्राचार्य मनोज कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नर्सिंग क़े छात्र छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पारंपरिक नृत्य संगीत से करने क़े बाद अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में नर्सिंग एवं मातृ शक्ति की महता पर कई रोचक व ज्ञानवर्धक प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियाँ बटोरी। वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए मातृ शक्ति क़े प्रयाय नर्सिंग क़े सेवा भाव की अपने शब्दों में विस्तार से ब्याख्या किया।

 

डॉ. संजय प्रसाद

Related Post