चांडिल :चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जिला आबकारी विभाग के नाम पर लाइन होटल ,ढाबे से अवैध दारु की अवैध वसूली का खेल सरकार को लाखों के राजस्व का चुना . प्राप्त सूत्रों के अनुसार जिला आबकारी विभाग के उत्पात दरोगा अखिलेश यादव द्वारा पूर्वी सिंहभूम, सीमा तामुलियां से रांची जमशेदपुर मार्ग स्थित हाइवे किनारे स्थित लाइन होटल, ढाबे और अवैध महुआ दारु चुलाई संचालकों से प्रतिमाह 6 हजार से 8 हजार रुपए की ( संरक्षण देने के एवज में) सुविधा राशि की वसूली मुकेश नमक युवक लाखो रुपए की उगाही कर रहा है .
कौन है मुकेश – कपाली ओपी अंतर्गत तामुलीय पंचायत के तामुलिया स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान की दुकान का सेल्स मैन . उत्पाद दरोगा अखिलेश यादव के नाम पर अवैध देशी और अंग्रेजी शराब कारोबारियो से लाखों रुपए की अवैध वसूली को अंजाम दे रहा है . मुकेश जिस लक्सरी थार वाहन से सट कर फोटो में दिख रहा है. ये फोटो अवैध दारु माफिया के वाहन का है.अवैध दारु कारोबारियो , और उत्पात विभाग की मिलीभगत से लाखों रूपये के राजस्व का चुना सरकार को लगा रहे साथ में हाइवे के ढाबे ,रेस्टोरेंट में लोगो को नकली शराब बेचवाकर लोगो के जान माल से खेलवाड़ कर रहे है.