Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

अबुआ आवास मे कतई भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं,सख़्त कार्रवाई होगी-शिल्पी नेहा तिर्की

चान्हो :- मांडर की विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि झारखण्ड सरकार की अत्यंत लाभकारी और महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार, घोटाला और घपलेबाजी स्वीकार नहीं है. शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता और भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है तो सख़्त कार्रवाई की जायेगी.

आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान चान्हो प्रखण्ड के ग्राम बिडरा और करमटोली में ग्रामीणों के साथ बातचीत करते हुए नेहा तिर्की ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान का आश्वासन दिया. शिल्पी नेहा तिर्की ने विशेष रूप से अबुआ आवास, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, पेयजल जैसी विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के कारण विकास की अनेक योजनाओं और कार्यों पर कुछ असर पड़ा है लेकिन चुनाव के बाद सभी लाभकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में गति आयेगी.शिल्पी

नेहा तिर्की ने कहा कि विविध योजनाओं से लोगों को लाभ पहुँचाने के लिये चंपाई सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड सरकार ने अपना मजबूत कदम उठाते हुए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय दिया और सरकार सही दिशा में काम करती रहेगी.

Related Post