पोटका प्रखंड अंतर्गत पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कोवाली में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। ज्ञात हो कि संस्कार युक्त शिक्षा देने वाली कोवाली के विद्या मंदिर तरुण ,उदय एवं वर्ग प्रथम से अष्टम तक की पढ़ाई होती है जिसमें 250 भैया बहानें अध्ययन करते हैं। इस अवसर पर प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले भैया बहनों को स्कूल की ओर से प्रबंधन समिति के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती सविता महतो ने सत्र का परीक्षा परिणाम सत प्रतिशत बताई,साथी साथ उन्होंने विद्यालय के भैया बहनों एवं सभी आचार्यों तथा दीदीयों को उनकी मेहनत की बधाई दी । समिति के अध्यक्ष आशुतोष मंडल ने छात्र-छात्राओं को लक्ष्य निर्धारित कर पुरजोर मेहनत करने का संकल्प दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना के बाद परीक्षा फल का प्रकाशन विधिवत हुआ । कार्यक्रम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान पर आने वाले भैया बहनों को भी सम्मानित किया गया। मौके पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आशुतोष मंडल, उपाध्यक्ष विवेकानंद साहू, सहसचिव उज्जवल कुमार मंडल ,श्रद्धेय पंडा जी, समाजसेवी पिंटू गुप्ता के अलावे अभिभावक गण एवं विद्यालय के सभी आचार्य व दीदी जी उपस्थित थे।