पोटका विधानसभा क्षेत्र के चार अति महत्वपूर्ण सड़को के निर्माण, जादूगोड़ा में स्थित रँकिनी मंदिर के सौदर्यीकरण एवं पोटका में डिग्री कॉलेज के निर्माण की लेकर पोटका के विधायक संजीव सरदार गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन से मिले एवं एक मांगपत्र सौंपा.विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत सेरालडीह से उड़ीसा सीमा तक 15 किमी सड़क निर्माण के प्रशाशनिक स्वीकृति,जमशेदपुर प्रखंड के कीताडीह न्यू रिंग 8 किमी सड़क निर्माण का डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसे यथाशीघ्र बनवाकर योजना की स्वीकृति प्रदान की जाय,पोटका विधानसभा क्षेत्र के हाता जमशेदपुर मुख्य सड़क के लिये आईआरक्यूपी की स्वीकृति हेतु विभाग को भेजा गया है जिसे अविलंब प्रशाशनिक स्वीकृति प्रदान की जाय इसके अलावे विधायक ने मुसाबनी आस्ता कोइमा 47 किमी सड़क के निर्माण हेतु आईआरक्यूपी की प्रशाशनिक स्वीकृति हेतु विभाग को भेज दिया गया है जिसकी स्वीकृति प्रदान की मांग मुख्यमंत्री से की है.विधायक ने कहा कि ये चारों सड़के पोटका विधानसभा की अति महत्वपूर्ण सड़क है जिनका निर्माण अत्यंत जरूरी है जो कि विभागीय स्वीकृति के कारण लंबित है इन पर जल्द कार्य शुरू हो .मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी सड़को को जल्द प्रशाशनिक स्वीकृति प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.इसके अलावे पोटका में डिग्री कॉलेज के निर्माण एवं रँकिनी मंदिर के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी जल्द पहल किया जाएगा.