केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त सहभागिता के तहत पोटका प्रखंड के 30 पंचायत में 222 गांव के 35 हज़ार घरों में शुद्ध पेयजल को लेकर पोटका प्रखंड अंतर्गत कुलडीहा में भूमि पूजन किया गया | इस अवसर पर सांसद विद्युत वितरण महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल पहुंचे इसको लेकर पूरे देश में शुद्ध पेयजल को लेकर योजना चलाई जा रही है | वहीं विधायक संजीव सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा झारखंड के रहने वाले प्रत्येक घरों में शुद्ध पेयजल को लेकर आज विधिवत रूप से भूमि पूजन किया गया जिसमें पोटका के 30 पंचायत के 222 गांव के 35 हज़ार घरों में लगभग 300 करोड़ की लागत से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा इसका आज विधिवत भूमि पूजन किया गया |मौके पर सांसद प्रतिनिधि जसवंत महतो, मनोहर मुंडा, पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो, हीरामणि मुर्मू, आंदोलनकारी बबलू चौधरी, सुनील महतो, विद्यासागर दास, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार ,चक्रधर महतो, उपेंद्रनाथ सरदार, वीरेंद्रर पात्र , अहमद अली, धीरज प्रसाद सिंह, शंकर गोप, तपन कुमार भगत, संजू लाहा के साथ आदि लोग उपस्थित रहे।