Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

पोटका के हाता हरिवंश नगर तारा पब्लिक स्कूल में 75 वा गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता में 75 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम स्कूल के छात्र -छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें भारत माता के रुप में ईशा मंडल, महात्मा गांधी के रूप में राजीव सीट और विवेकानंद के रूप में हितेश मंडल को सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र बिंदु बना हुआ था।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर पूनम लाल ने झंडा फहराये।इस अवसर पर प्राचार्य कमलेश मिश्र ने कहा कि जब हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजी हुकूमत से आजाद हुआ तो उस समय भारत के पास अपना कोई संविधान नहीं था, लेकिन बाद में काफी विचार-विमर्श के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया और भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया गया। भारतीय संविधान के इस मसौदे को विधान परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया गया और 26 नवंबर 1949 में इसे अपनाया गया, लेकिन 26 जनवरी 1950 में इसे प्रभावी रूप से लागू किया गया। इस अवसर पर स्कूल के संरक्षक प्रियंशा लाल, शिक्षक अंबुज प्रमाणिक,हेमचंद्र पात्र,सपन पात्र, मिहिर गोप,अर्जुन झा ,मंटु पुरान शिक्षिका संगीता सरदार ,निकिता गोप ,संगीता पाल ,पानमुनी भुमिज ,पम्मी मोड़ल , जसमीन मुर्मू एवं सुमित्रा बेहरा आदि छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। तारा सेवा सदन हाता में झंडा तारा पब्लिक स्कूल हरिवंश नगर हाता की शिक्षिका पानमुनी भुमिज ने फहराये। कार्यक्रम का संचालन सपन पात्र एवं धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मिहिर गोप ने किया।

Related Post