Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

पोटका के हैसड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

पोटका के हैसड़ा उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में 75 वां गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के बच्चों, शिक्षकों, एवं ग्रामीणों के द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया और पूरा गांव भ्रमण किया गया। जीसके पश्चात विद्यालय परिसर में सभी की उपस्थिति में राष्ट्रीय झंडा फहराया गया। झंडा फहराने के बाद उपस्थित सभी के द्वारा राष्ट्रीय गाना गाते हुए झंडा को सलामी दी गई। मौके पर अध्यक्ष सोनम करवा, उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान, विद्यालय के लक्ष्मी टुडू, राधा कृष्ण जहां, मदन मोहन कहार, सुरबली हांसदा, आदि के साथ विद्यालय के बच्चों एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Related Post