Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

पोटका के कोवाली में,सार्वजनिक बजरंगबली कमेटी कोवाली, एवं ग्रामीणों का योगदान से हर्षोल्लास के साथ श्री रामलला की शोभायात्रा निकाला गया, कमेटीयों के द्वारा101 किलो लड्डू का वितरण किया गया ।

 

अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर को देखते हुए पोटका के कोवाली में सार्वजनिक बजरंगबली कमेटी एवं गांव के लोगों द्वारा बजरंगबली मंदिर को फूलों से सजाया गया एवं पूजा अर्चना के साथ आरती किया गया। सार्वजनिक बजरंगबली कॉमेटी कोवाली द्वारा बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 101 किलो लड्डू का वितरण किया गया। जीसके पश्चात कमेटी के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता एवं ग्रामीणों के द्वारा शाम के समय मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर मंदिर को सजाया गया एवं ग्राम वासियों के द्वारा हर्षोल्लाह के साथ भगवा झंडा लेकर जय श्री राम की नारा लगाते हुए श्री रामलला का भग्य शोभा यात्रा निकाल कर पूरे गांव भ्रमण किया। इस शोभा यात्रा में ग्रामीणों का बहुत बड़ा योगदान रहा। इस मौके पर कमेटी के पिंटू गुप्ता, जितेंद्र कुमार सिंहदेह, कृष्ण चंद्र साहू, मोहन गुप्ता, महादेव साहू, आदि के साथ ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

Related Post