Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

रक्त वीर योद्धा सुभेंदु मुखर्जी एवं राजन बनर्जी ने एसडीपी रक्तदान के जरिए पीएसएफ के 766वां एसडीपी रक्तदान को किया पूरा।

  • वह

मकर संक्रांति को समर्पित करते हुए प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने अनिल प्रसाद जी के सहयोग से पिता स्वर्गीय विश्वनाथ प्रसाद जी के नाम मानव सेवा के जरिए जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र स्थित नव जागृत मानव समाज कुष्ठ आश्रम यानी अंत्योदया भवन परिसर में पहली बार मकर संक्रान्ति पर स्वादिष्ट व्यंजन के साथ स्वादिष्ट गुड़ से बना खीर वहां रह रहे 50 पीड़ित एवं असहाय लोगों को प्रदान किया गया. इसी मानव सेवा के साथ पीएसएफ के दो रक्तवीर योद्धा जीवनदाई बनते हुए शुभेंदु मुखर्जी एवं राजन बनर्जी ने अपना अपना सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए निभाया इंसानियत धर्म. और इसी दो एसडीपी रक्तदान के जरिए पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 766 बां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया. आज जहां पुरा झारखंड मकर संक्रांति यानी टुसू का पर्व काफी हषोल्लास वातावरण में मना रहा है वहीं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने इस महापर्व के नाम समर्पित करते हुए अस्पताल में इलाजरत किसी जरूरतमंद के अंधेरारुपी जीवन में दिया जलाने का कार्य किया. रक्तदान के पश्चात दोनों रक्तवीर योद्धाओं को प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की और से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, अनुभवी एवं वरीय चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, अनिल प्रसाद, किशोर साहू, विजोन सरकार, एवं शुभेंदु मुखर्जी. उपस्थित रहे।

Related Post