बढ़ते ठंड और शीत लहर को देखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार ने12-1 2024 को
पोटका प्रखंड अंतर्गत सानग्राम पंचायत के बुरुडीह एवं हेसलआमदा पंचायत के दीगारसाई गांव पहुंच कर दोनों गांव के वैसे गरीब जरूरतमंद लोगों के बीच करीब 300 से 350 कंबल का वितरण किया। ताकि लोग गिरते हुए ठंड से बच सके।मोके पर झामुमो के रजनी सड़ंगी, मुकेश सीठ, उदय सोरेन, संजय सरदार, कृष्ण सरदार, नयन महापात्र, अनुपम मंडल, कमल पुराण आदि केेे साथ गगांव केे लोग उपस्थित रहे।