Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

पोटका प्रखंड के हुपु डूंगरी वाघमारा में पोटका विधायक संजीव सरदार एवं झामुमो पार्टी कार्यकर्ताओ के उपस्थिति में ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के 80 वां जन्म जयंती धूमधाम से मनाया गया

पूर्वी सिंहभूम पोटका प्रखंड के हुपु डूंगरी, बाघमारा में11-1-2024 को झारखण्ड राज्य के जनक, आदरणीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के 80वां जन्मदिन के शुभ अवसर पर पोटका विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक संजीव सरदार एवं साथ में काफी संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के कार्यकर्ताओं का उपस्थिति में विधायक संजीव सरदार के द्वारा केक काट कर झारखंड के जनक ढिशुम गुरु शिबू सोरेन के जन्म जयंती भग्य रूप से हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया ।इस अवसर पर विधायक संजीव सरदार के द्वारा माटकु, शंकरदा, हाड़तोपा एवं डोमजुड़ी पंचायत के जरूरतमंदों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया
मौके पर पूर्व जिला परिषद चंद्रावती महतो आंदोलनकारी सुनील महतो बबलू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, हितेश भगत के साथ झामुमो के वरिष्ठ नेता झामुमो जिला कमिटी के सदस्यगण,, मुखिया, झामुमो पंचायत कमिटी के सदस्यगण, महिला नेत्रीगण, गणमान्य नेतागण व ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

Related Post