जिला परिषद सूरज मंडल ने पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें अंग्रेजी नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं मकर संक्रांति (टुसु पर्व) की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। उन्होंने ने
पोटका प्रखंड क्षेत्र के जन समस्या से अवगत कराते हुए
झारखंड–उड़ीसा जोड़ने वाला मुख्य सड़क एन एच NH 220 की जर्जर हालत एवं आम लोगों को मुख्य सड़क से हो रहे समस्याए से अवगत कराए और हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के मुख्य सड़क 220 से साहू पाड़ा होते हुए विभिन्न पाड़ाओ को जोड़ने वाले सड़क के स्थिति से अवगत कराये ।उपायुक्त महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द इस गंभीरता से लेते हुए इन सड़कों को दुरुस्त एवं बनाया जाएगा।