जमशेदपुर पुलिस को अपराधी के खिलाफ में कार्रवाई करते हुए मिला एक बड़ी कामयाबी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी के नेतृत्व में एक टीम बनाकर प्राप्त जानकारी के अनुसार मुसाबनी के बेनाशोल स्वुवर्ण रेखा नदी किनारे पंप हाउस के पास छापामारी करते हुए डकैती की प्लानिंग करते हुए 6 अपराधियों को एक देसी कट्टा तीन जिंदा गोली, एक चापड़ एवं अन्य सामानों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के द्वारा जमशेदपुर एस एस पी ने दी। पकड़ी गई अपराधियों को पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई 8/9-1-2024 रात में तालाडीह डीवीसी पावर स्टेशन से कॉपर अल्युमिनियम की तार चोरी की गई थी। पुनः रात को अपराध कर्मियों ने बेनाशोल गांव में डकैती करने का प्लानिंग करके आग्नेयास्त्र एवं अन्य पारंपरिक हथियार के साथ जमा हुए थे। गिरफ्तार अपराध कमी राजू तांती उर्फ़ भुवन तांती तथा शत्रुघ्न हांसदा के द्वारा शिकार किया गया ये दोनों8-12-2023 को मानगो थामा अंतर्गत शहजाद एवं पुलिस जवान को गोली मार कर हत्या करने की घटना में ये दोनों शामिल थे। व्हाट्सएप पकड़े गए अपराध कर्मियों का निशान देहि पर 8/9-1-2024 रात में तालाडीह सुरदा क्रॉसिंग डीवीसी पावर स्टेशन से चोरी की गई एक टन कॉपर अल्युमिनियम का तार। तार करने का लोहा का कटर चोरी किए गए तार को दोनों में प्रयुक्त टाटा 407 गाड़ी बरामद कर जप्त किया गया है। लेकिन यह है कि अपराध कमी राजू तांती तथा शत्रुघ्न हांसदा 8-12-2023 को जमशेदपुर मांनगो में पुलिस कांस्टेबल एवं शहजाद को गोली मारकर हत्या कारित करनें की घटना में भी वांछित थें। छापेमारी अभियान में पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद, आंचल पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, थाना प्रभारी विनय कुमार, अंकित कुमार,रंजीत उरांव, संजीव कुमार झा, सुख सागर सिंह, रहित कुमार,सजींदन ऊंराव, परवेज आलम, विश्वनाथ राणा, रविंद्र मुंडा, मनोज कुमार,दीपेश कुमार, नफीस अहमद उपस्थित रहे।